उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एमबीबीएस में दाखिला, पुलिस में नौकरी व मॉडल शाप दिलाने के नाम पर पाचास लाख तक की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी था।
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीओ कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक एम्स के नेतृत्व में उ0नि0 अनीश कुमार शर्मा व एसओजी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा ने संबंधित धाराओं में वांछित आरोपी भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि वादी मुकदमा से उनकी लड़की का नर्सिंग में एडमीशन कराने के नाम पर कूटरचित अवैध एडमीशन कार्ड देकर अभियुक्त द्वारा 4 लाख 90 रूपया लिया गया एवं जनपद देवरिया के तरकुलवा कस्बे में शराब के माडल शाप दुकान का ठेका दिलाने के नाम पर जिला आबकारी अधिकारी के नाम से कूटरचित अवैध दुकान का लाइसेंस देते हुए कुल 4 लाख 90 हजार रूपये लिया गया ।
वादी मुकदमा के बच्चों को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक पद पर पुलिस महानिदेशक कोटे के नाम से भर्ती कराने के नाम पर व कूटरचित नियुक्ति पत्र, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा निर्गत, दिखाकर वादी मुकदमा से 5 लाख रूपये खाते के माध्यम से एवं 6 लाख रूपये नगद लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
लालू की विचारधारा वाली सरकार करेगी गरीबों का विकास, BJP सरकार गिराकर करती है अपमान- मुकेश सहनी
आवेदक से उनके लड़को का एम0बी0बी0एस0 में एडमीशन एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रूपये लिया गया ।
भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र वीरेन्द्र प्रताप शर्मा निवासी सी 224 सेक्टर बी सैनिक बिहार नन्दानगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर का रहने वाला है।
इसे गिरफ्तार करने वालों में उ0नि0 अनीश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी झरना टोला, थाना एम्स जनपद गोरखपुर, उ0नि0 मनीष यादव एसओजी प्रभारी जनपद गोरखपुर, हे0का0 राम इकबाल राव, एसओजी शाखा जनपद गोरखपुर, हे0का0 करूणापति तिवारी, एसओजी शाखा जनपद गोरखपुर, का0 विकास कुमार यादव, थाना एम्स जनपद गोरखपुर शामिल हैं।