उत्तर प्रदेश के नोएडा में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना सेक्टर 49की पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी,रोहित उर्फ नंदकिशोर,रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी,अनामिका,लक्ष्मी,सीता कुशवाहा, तथा शबा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग भोले- भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने झांसे में लेते थे,तथा उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इन्होंने एनसीआर के कई जगहों पर अपना ऑफिस खोल रखा है। डीसीपी ने बताया कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के भी पुलिस तलाश कर रही है।