नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सोम बाजार में लगे मेले में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां झूले से गिरकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही में दो झूला कर्मचारी को हिरासत में लिया है।
नोएडा की ऊषा अपनी रिश्तेदार शालू के साथ मेले में गई थी। इसी दौरान दोनों ने झूला झूलने लगी। जब झूला रुका तो जल्दबाजी में झूले का सेफ्टी रॉड खोल दिया। उतरने की जल्दबादी में महिला का पैर लड़खड़ा गया और वो दोनों नीचे आ गिरे। नीचे गिरते वक्त ऊषा की गर्दन झूले की लोहे की रॉड से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मेले में जुटे लोग उसे पास के अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं शालू को भी चोटें आईं है। उनका इलाज चल रहा है।
मेले में पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में झूला चलाने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, झूला संचालक मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 39 में हर साल सावन में यहां पर मेला लगता है। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।