राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में चूहे की बाइक से कुचलकर हत्या करने वाले शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस के इस एक्शन की अब काफी चर्चा हो रही है। पुलिस ने बाइक से चूहे को कुचलकर मारने वाले शख्स जैनुल को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए यह कहा है कि आरोपी शख्स को शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया आरोपी शख्स ममूरा इलाके में बिरयानी की दुकान चलाता है। उस पर चूहे को अपनी बाइक से कुचलकर मारने का आरोप है। जब आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोग आरोपी के खिलाफ नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने इसकी जांच की और सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों नोएडा के फेज -3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 में आरोपी ने चूहे को बाइक से कुचला था जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी भी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा 151 के तहत केस दर्ज और आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी जैनुल ममूरा गांव में ही बिरयानी की दुकान चलाता है। वहीं इस मामले को लेकर फेज- 3 के थाना प्रभारी ने कहा कि चूहे को मारने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।