नोएडा: नोएडा की बीटो-दो पुलिस ने सरिया और कबाड़ का अवैध कारोबार करने वाले कुख्यात बदमाश रवि काना समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पहले ही सेक्टर-39 थाने में एक युवती ने गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी रवि अभी फरार है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटो-दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर दादूपुर गांव निवासी रवि नागर उर्फ रवि काना समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि इस गिरोह के लोग सरिया और कबाड़ के अवैध कारोबार में लंबे समय से लिप्त हैं।
जानकारी के मुताबिक सरिया तस्करी से कमाई 8 लाख से ज्यादा की रकम पुलिस ने जब्त की है। इसके अलावा लाइसेंसी पिस्टल और रवि काना की गाड़ी भी पुलिस ने सीज कर ली। बताया जा रहा है कि रवि काना को गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। छापेमारी और जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है, लेकिन गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है।