उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। हालांकि इस दौरान बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक व लुटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ चार मूर्ति चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकले। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और राइस चौक के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अमन पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम खेड़ा नवादा जनपद बदायूं बताया। पकड़ा गया बदमाश हाल में तिगरी गांव में रह रहा है।