उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी यह है कि नया साल 2024 पर सीएम योगी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाशिंदों को यूपी सरकार की ओर से एक बड़ा गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट के रुप में सीएम योगी ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कनेक्टिविटी को अपनी मंजूरी दे दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि जेवर एयरपोर्ट तक आने वाले रैपिड रेल वाया गाजियाबाद होकर आएगी।
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा द्वारा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है। फरवरी 2024 में जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा, जिसके कुछ दिनों बाद यहां से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय उड़ान विधिवत रुप से शुरू हो जाएगी। एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पूरे देश से की जा रही है। इसी के तहत दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की जा रही है ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।
जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल लाने की तैयारी भी की जा रही है। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार कर ली गई थी। इस रिपोर्ट को मंजूरी के शासन को भेजी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन को तीन माह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रूट को दो चरण में विकसित किया जाएगा। इस रूट के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक 80 मिनट और गाजियाबाद से 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से जेवर एयरपोर्ट तक बनने वाले रैपिड रेल कॉरिडोर का दो चरणों में निर्माण होगा। पहले चरण में गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 5 के बीच 37.15 किमी का कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार होगा। दूसरा चरण ईकोटेक 5 से नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किमी का कारिडोर बनेगा। यह 2041 तक पूरा होगा। इस रूट पर गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), ग्रेटर नोएडा (सेक्टर 2), नॉलेज पार्क 5, सूरजपुर, परी चौक, इकोटेक-5, दनकौर, यीडा नार्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35) और नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन होंगे।
दिल्ली के सराय काले खां रेलवे स्टेशन से 70 मिनट में और मेरठ से 85 मिनट में यात्री नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई बैठक में एनसीआरटीसी को परियोजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कॉरिडोर की लंबाई 72.2 किमी होगी, इसमें 25 स्टेशन होंगे। ब्लू लाइन व एक्वा लाइन मेट्रो को भी इससे जोड़ा जाएगा। आरआरटीएस और मेट्रो को समान ढांचे पर संचालित करने के लिए 14 मेट्रो स्टेशन जोड़े जा सकेंगे।
इस परियोजना पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आरआरटीएस के लिए केंद्र सरकार 1804 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश सरकार 2581 करोड़ रुपये देगी। बैंकों के जरिये 5413 करोड़ रुपये मिलेंगे। आरआरटीएस और मेट्रो दोनों पर 12 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इसमें भी केंद्र यूपी सरकार एवं बैंकों से ऋण लिया जाएगा।