सावन का महीना चल रहा है, शिवभक्त अपने आराध्य शिव की भक्ति के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, ऋषिकेश व हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़े हैं। इस दौरान नोएडा के सर्फाबाद का एक शिवभक्त पहलवान सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उसके कंधे पर 251 किलो की कांवड़ है जिसे लेकर वह चल रहा है।
सर्फाबाद के पहलवान बॉबी कांवड़ यात्रा के दौरान जहां से गुजर रहे हैं उन्हें देखने के लिए आसपास के लोग एकत्र हो रहे हैं। कांवड़ लेकर आ रहे पहलवान बॉबी के लिए महादेव के अलावा एक और भी भगवान हैं, वह भगवान हैं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। बॉबी पहलवान जो कांवड़ लेकर नोएडा आ रहा है वह बेहद खास है। कांवड़ के ऊपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई हैं।
अखिलेश को अपना भगवान मानने वाले बॉबी का कहना है कि एक भगवान से वह मिलकर आ रहे हैं और दूसरे भगवान को लेकर जा रहे हैं। सर्फाबाद पहुंचने पर वह महादेव को गंगा जल चढ़ाएंगे। उन्होंने भगवान महादेव से अखिलेश यादव की जीत के लिए प्रार्थना भी की है और 2024 में अखिलेश यादव प्रचंड जीत दर्ज की मन्नत मांगी है। अखिलेश को वह दिल से अपना मानते हैं। अखिलेश यादव के दिल में युवाओं के भविष्य को लेकर कई योजनाएं हैं जिन्हें पूरा होना चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति बॉबी पहलवान की श्रद्धा व स्नेह सभी लोगों का काफी लुभा रहा है। सभी लोग उनके अखिलेश के प्रति स्नेह को सराहा रहे हैं।