उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात दो घरों में एसी फटने के मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने इस मामले में सुरक्षा प्रदान करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

नोएडा में हाई राइज सोसायटी की 17वीं मंजिल पर आग लग गई। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद (Ghaziabad Fire) के वसुंधरा इलाके में बने मकान की पहली मंजिल पर आग लगी, जोकि दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। जैसे-तैसे मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि बुधवार देर रात थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी (Aldico Society) की 17वीं मंजिल पर AC के शॉर्ट सर्किट से बालकनी में आग लग गई थी।

मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।

खबरों के अनुसार, जनपद ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad Fire) में भी आग लगने की घटना सामने आई। फायर स्टेशन वैशाली में आज तड़के 5:30 बजे एक रणवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मकान नंबर-1009, सैक्टर-1 वसुन्धरा के एक घर में आग लगी है।

फायर स्टेशन वैशाली (Ghaziabad Fire) से दो दमकल यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग पहली मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गई थी।

दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिय। आग से कुछ सामान जल गया था और गर्मी के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया।

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी के कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होने और उनके फटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

गर्मी में इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से एसी की सही समय पर मरम्मत कराने और उनके कमजोर तारों को बदलने के लिए कहा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights