कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के अंतर्गत देर रात नेशनल हाईवे पर अचानक एक लोडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया। वही लोडर में लगी आग को देखकर राहगीरों ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताते चलें कि इटावा कानपुर नेशनल हाईवे पर देर रात कानपुर से फफूंद वापस जा रहे लोडर में अकबरपुर ओवरब्रिज पर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं लोडर में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों ने आग की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी और इस दौरान चालक इरशाद ने लोडर से कूद कर अपनी जान बचाई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फायर कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वही पुलिस की प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है।
थाना प्रभारी अकबरपुर सतीश सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझा दिया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।