बिनौली: न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में शुक्रवार को नेशनल योगासन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता व खेलो इंडिया में चयनित छात्र आयुष तोमर को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के कक्षा नौ के छात्र आयुष तोमर
ने आसाम प्रांत के गुवाहाटी में दस से 15
नवंबर तक हुई पांचवी योगासन चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में आयुष ने कांस्य पदक जीता। वहीं उसके शानदार प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया में भी चयन हुआ है। यह प्रतिभावान पूर्व में भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुका है।
छात्र को स्कूल में हुए कार्यक्रम में निदेशक शिवानी चौधरी व अनुभव चौधरी ने स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी, प्रधानाचार्य मीनू सिरोही, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, अनुभव पूनिया, देवेश कुमार, अर्चित तोमर, गौरव धामा आदि मौजूद रहे।