सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नेता जी सुभाष चन्द बोस की जयंती पर सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला निर्माण एवं सडक सुरक्षा शपथ दिला किया जागरूक । प्रमुख सचिव उ०प्र० शासन के के अनुपालन में सडक सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर वीरवार को सडक सुरक्षा से सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग के कार्मिकों, परिवहन व्यवसायियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटस एवं आम जनमानस के सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में मानव श्रृंखला का निमार्ण कराया गया एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ ग्रहण करायी गयी। कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेता जी के आदेशों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर देश सेवा के साथ-साथ सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। उपरोक्त मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों के साथ, सिद्धार्थ वर्मा, पुलिस अधीक्षक (या०) रमेश यादव अपर आयुक्त, गजेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट डा प्रवीण सी०एम०ओ०, देवमणि भारतीय आरटीओ, वी० के सिंह, आरटीओ (ई), एम०पी० सिंह एआरटीओ (ई), मृत्युंजय कुमार अपर नगर आयुक्त, सुरेन्द्र चौहान, सुधीर जोशी, डा० योगेन्द्र दुधेरा, अमित तोमर टीएसआई, लोकेश कुमार टीएसआई, के०एन० पाण्डेय पीटीओ, संजीव जैन प्राचार्य पाईनवुड, विद्यालय के शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस एवं परिवहन विभाग के आरक्षी, परिवहन व्यवसायी एवं स्वयं सेवी संस्थानों से जुड़े लोग सम्मलित रहें।