नूंह के बाद सोहना में भड़की हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर कई जगह स्कूल-इंटरनेट बंद किए गए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गई है। पुलिस बोली- सख्त एक्शन लेंगे।आज फरीदाबाद के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। गुरुग्राम में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की गई। गुरुग्राम में आजसभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर राजस्थान में अलर्ट, भरतपुर पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है।

शोभायात्रा के दौरान नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग अब गुरुग्राम के सोहना तक पहुंच चुकी है। दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा में अब तक 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और एक होमगार्ड की मौत हो गई। जिस होमगार्ड की जान गई है उनका नाम नीरज था। पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे मेदांता अस्पताल में नूंह में हुए घायल 8 पुलिसकर्मी पहुंचे थे, जिनमें होमगार्ड नीरज शहीद हो गए। वहीं, सोहना में गुरुग्राम सेक्टर-40 अपराध शाखा के निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल को भी गोली लग गई जिसमें वो घायल हो गए।

वहीं, उपद्रवियों की भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में होटल DSP सज्जन सिंह के सिर पर चोट लगी हुई है। बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल बिज ने कहा है कि हालात को काबू करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं, जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जायेगा। इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई, जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।


मेवात में हुए इस बवाल के बीच मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक मेवात में यह बवाल जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की वजह से हुआ है। दरअसल इस यात्रा को लेकर कुछ दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वो इसमें शामिल होने मेवात आ सकते हैं। इस वीडियो को लेकर विशेष समुदाय से आने वाले गांव वालों ने पहले ही मोनू मानेसर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

इसी बीच मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे। तभी इसी इलाके से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी। मोनू मानेसर की अपील से नाराज मेवात के स्थानीय लोगों ने जमकर आज बवाल काटा और तभी यहां पथराव और गोलीबारी हुई। जिसमें यात्रा में शामिल बहुत लोग घायल हो गए।


भगवा यात्रा के दौरान हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है। बता दें कि गोहत्या से जुड़े कई मामलों के चलते भी यहां कई बार तनाव पैदा हो चुका है। मुस्लिम बहुल हरियाणा के इस एकमात्र जिले में कई बार सांप्रदायिक तनाव के हालात बनते रहे हैं। इस इलाके में कानून व्यवस्था ठीक रखना प्रशासन के लिए हमेशा एक बड़ा टास्क होता है।इस जिले की गिनती राज्य के सबसे संवेदनशील जिलों में होती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights