बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी। इसकी शुरुआत भी हो गई है। हालांकि, एनडीए में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर चुनाव के दौरान सीएम का चेहरा कौन होगा? एक ओर जहां जदयू साफ तौर पर कह रही है कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही एनडीए के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे। दूसरी ओर आज बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कुछ ऐसा बयान आया है जिसकी वजह से सियासी हलचल तेज हो गई है। 

माना जा रहा है दिलीप जायसवाल के इस बयान से नीतीश कुमार और जदयू असहज हो सकती है। दरअसल, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे। इसमें दिलीप जायसवाल ने यह नहीं कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम पद के चेहरा होंगे। इससे कहीं ना कहीं बिहार में सियासत तेज होते दिखाई दे रही है। 

हालांकि, दिलीप जायसवाल ने दोबारा मीडिया से कहा कि हमारा नारा है ‘2025, फिर से नीतीश’। इस पर किसी भी सवाल का कोई मतलब नहीं है। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लिए लड़ने जा रहे हैं। बिहार के मंत्री प्रेम कुमार कहते हैं, “एनडीए में यह तय हो गया है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने जा रहे हैं…।” सीएम के चेहरे पर उन्होंने कहा कि हम एक प्रक्रिया से गुजरेंगे। एनडीए में 5 पार्टियां हैं। हम सभी दलों की सर्वसम्मति से लिए गए फैसले का स्वागत करेंगे। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights