उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें राज्य में कथित मनरेगा घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध किया गया है। इस मामले में 2000 बैच की आईएएस अधिकारी सिंघल कथित घोटाले की मुख्य आरोपी हैं।