बिहार दिवस की अगली सुबह बिहार के सुपौल से बदहाली की एक और तस्वीर सामने आई है। बिहार के भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर गया है।
बता दें, ये निर्माणाधीन पुल कोसी नदी पर बनाया जा रहा है। भेजा-बकौर के बीच बन रहा यह पुल निर्माण पूरा होने के बाद एशिया का सबसे लंबा पुल होगा। पुल निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट ट्रांस रेल कंपनी को दिया गया था। पुल की कुल लंबाई 10.5 किमी है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस पुल के निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर गिरने से हुआ है। निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने के बाद निर्माण एजेंसियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।