पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले नोएडा के निठारी केस में बड़ा फैसला आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस केस से जुड़े 12 मामलों में सुरिंदर कोली और 2 मामलों मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी कर दिया है।
हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को मिली मौत की सजा अब रद्द हो गई है। इस केस में सुरिंदर कोली के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से इन 12 मामलों में उसे दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
ये मामला साल 2006 का है, जब मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी और उसके आसपास मानव अवशेष मिले थे। इस मामले की जांच में सामने आया कि जो मानव अवशेष मोनिंदर सिंह पंढेर के घर और उसके आसपास से मिले, वो निठारी से गायब बच्चों के थे।