बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Team) ने मंगलवार को पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक पुंजय कुमार को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (DEO office clerk arrested in Patna) कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पटना जिले के राजकीय मध्य विद्यालय, कुरकुरी के प्रधानाध्यापक और परिवादी रवि कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि निलंबन अवधि के जीवन निर्वहन भत्ता की शेष राशि के भुगतान के लिए पुंजय कुमार ने उनसे रिश्वत की मांग की है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पुंजय कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, पटना के लिपिक कक्ष से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल क्लर्क से पूछताछ चल रही है। वहीं, घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हड़कंप मच गया।
