कानपुर में मेयर टिकट के लिए बीजेपी में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे के टिकट को कटवाने के लिए कई तरह की चाल चली जा रही है। इसी सिलसिले में कानपुर में नीतू सिंह के नामांकन जुलूस के फर्जी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। नीतू सिंह को कानपुर से बीजेपी के मेयर पद के टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अब फर्जी पोस्टर ने उनकी समस्या बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्टर वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि यह किसी ने जानबूझकर किया है। अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके पीछे किसी साजिश है। नीतू सिंह वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी है।
वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि पचौरी गुट के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर खेला किया है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद बीजेपी की स्थानीय इकाई में मच गया है। बीजेपी ने अभी तक कानपुर मेयर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। अभी तक बीजेपी मे 10 मेयर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई है। वहीं 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में 2 दिन का समय बचा है।