खतौली। खतौली में श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने बताया कि आगामी 4 मई को नगर पालिका परिषद के चुनाव के माध्यम से हम नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व वार्ड सभासद का चुनाव करना है।
स्थानीय नगर पालिका नगर की साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व सड़क व्यवस्था का ध्यान रखती है। नगर का सौंदर्यीकरण करती है, नगर के विकास के लिए हमें स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों का चयन करना चाहिए। हमें आसपास के गली मौहल्ले व कालोनी में अनिवार्य मतदान के लिए जागरूकता लानी है।
युवा वर्ग का सहयोग अपेक्षित होता है। 18 वर्ष के बालक बालिका अपना वोट अवश्य बनवाएं। सरकार चुनाव व्यवस्था के लिए बड़ी धनराशि खर्च करती है। मतदान करके हमें जिम्मेदार नागरिक होने का बोध होता है। मतदान के प्रति हमें उदासीनता नहीं सजग बनना है।
इस अवसर पर दलीप सिंह, विकास मोतला चंदन शर्मा राजकुमार जैन, जेपी गौतम, सत्येंद्र मलिक, डॉ. अमित जैन, अजय जैन, डॉ. महेंद्र पांडे, मोनिका शर्मा, संध्या नागर, प्रियंका जैन, लवी, नूतन देवी, रजनी जैन, गौरव, मनोज, पायल, इंदु जैन आदि का सहयोग रहा।