यूपी के इटावा समाजवादी पार्टी ने इटावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूरी ताकत झौंक दी है. खुद शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में डेरा डाला हुआ है और वो शहर में गली-गली घूम कर सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के लिए मांग वोट रहे हैं. वहीं शिवपाल सिंह का मुस्लिम इलाकों पर भी खास फोकस है, वो मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं और सपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

दरअसल शिवपाल सिंह के करीबी रहे इदरीस अंसारी की बहू का टिकट सपा से कटने के बाद उन्होंने बसपा से नामांकन कर दिया है, जिसके बाद शहर में बड़े पैमाने पर मुस्लिम वोट बसपा में जाने की संभावना है, इसे देखते हुए शिवपाल ने इटावा में डेरा डाल लिया है. शिवपाल सिंह ने इटावा में सपा की जीत का दावा करते हुए भाजपा से टक्कर बताई, वहीं प्रथम चरण में सपा की जीत का दावा किया.

शिवपाल यादव इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी तीखा निशाना साधा और उन्हें बड़बोला मंत्री बताया. सपा नेता ने कहा, इनसे अपने विभाग तो संभल नहीं रहे हैं, सिर्फ बड़बोलापन है. उन्होंने बजरंग दल पर भी बैन लगाने की मांग की और कहा कि जितने भी ऐसे संगठन हैं, जो देश को नुकसान पहुंचा रहे है उन पर बैन लगना चाहिए.

इटावा में नगर निकाय के होने वाले दूसरे चरण में 11 मई को वोटिंग को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है. इटावा नगर पालिका परिषद में सपा पहली बार इतना जोर लगाते दिख रही है, जिसके लिए शिवपाल सिंह यादव ने खुद कमान संभाली हुई है खासतौर पर मुस्लिम कोर वोट बैंक को साधने के लिए शिवपाल सिंह पूरी मेहनत में लगे हुए हैं एवं मुस्लिम मोहल्लों में घूम-घूमकर सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता को जिताने की अपील कर रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights