उत्तर प्रदेश निकाय को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश के 38 जिलों में द्वितीय चुनाव होने हैं। बलिया जनपद में भी दूसरे चरण में मतदान 11 मई को होंगे। ऐसे में बलिया पुलिस चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में रविवार को नरही थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को 7 अदद .315 बोर के अवैध तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने इस सम्बन्ध में बताया कि एसपी बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नरही द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने हमराहियों संग मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर कथरिया मार्ग पर र निकाय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को सात असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय फोर्स लक्ष्मणपुर चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम कथरिया की तरफ से दो मोटर साइकिलों से 04 संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर दौलतपुर तिराहे की तरफ आ रहे है । जिनके पास काफी मात्रा में अवैध असलहा है । इस सूचना पर नरही पुलिस टीम द्वारा दौलतपुर कथरिया मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए अभिषेक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम पिपराकला थाना नरही जनपद बलिया और अभिषेक यादव पुत्र रवि प्रकाश यादव निवासी ग्राम बिलरिया थाना नरही जनपद बलिया को नरही पुलिस टीम द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलाशी में 07 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद मिस कारतूस .315 बोर के साथ 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । तथा दो नफर अभियुक्त रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, गिरफ्तार बदमाशों से भागे हुए दोनों अभियुक्तों के बारे में पूछताछ की गयी तो दोनों का नाम व पता दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन तिवारी निवासी ग्राम बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया हाल पता ग्राम देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया और रजनीश गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बाबातर थाना नरही जनपद बलिया बताया गया ।
पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 111/2023 की धारा411,413,419,420,467,468,471 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इन्हे पकड़ने में थानाध्यक्ष पन्नेलाल, सब इंस्पेक्टर अंजनी सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, कांस्टेबल रितेश मिश्रा, कांस्टेबल प्रशान्त सिंह, कांस्टेबल इमरान खान और कांस्टेबल रणजीत यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।