दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीनियर मैनेजर की मौत से हर तरफ बवाल मच गया। मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे शामिल अपराधियों को लेकर अब जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे माया गैंग का नाम सामने आया है। चलिये जानते हैं क्या है माया गैंग और कौन है इस गैंग का लीडर?

आपने कुछ साल पहले टीवी पर विवेक ओबेरॉय की शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म तो देखी ही होगी। फिल्म काफी शानदार थी। अकसर ऐसी फिल्में देखकर लोग काफी एन्जॉय करते हैं। लेकिन एक लड़का था, जिसने इस फिल्म को देखने के बाद एन्जॉय करने के साथ-साथ इससे प्रभावित होना भी शुरू कर दिया। जी हां! दिल्ली के इस हत्याकांड के पीछे उसी लड़के का हाथ है।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रहने वाले इस लड़के को डॉन बनने की सनक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लड़का सिर्फ 18 साल का है। वैसे तो उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाके कई नामित और चर्चित गैंगस्टर्स के लिए ही जाने जाते हैं। अब इस कड़ी में छोटे से लड़के का नाम भी जुड़ गया है। सूत्रों की मानें, तो समीर उर्फ माया कुछ दिन पहले ही 18 साल का पूरा हुआ है। ऐसे में नाबालिग रहते रहते ही उसने पूर्व में चार अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया था।

20-25 लड़कों के इस गैंग ने पूरे इलाके में दहशत मचा रखी है। इस गैंग के लोग कहीं भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। लोग डर के मारे इनकी शिकायत भी नहीं कर पाते। चलिये अब बात करते हैं समीर नाम के इस गैंगस्टर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर…

दरअसल, समीर के इंस्टाग्राम पर 2000 से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। बायो के मुताबिक उसका नाम है बदनाम और पता है कब्रिस्तान। उम्र के आगे लिखा है जीने की। और शौक के आगे लिखा है मरने का। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दो हत्याओं में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की थी। 2021 में उसने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उसे जिम में अपनी मसल्स फ्लेक्स करते हुए दिखाया गया था।

फिल्हाल भजनपुरा हत्याकांड के इस मुख्य आरोपी को स्पेशल सेल ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की जांच भी जारी है।

दरअसल, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात अमेजॉन कंपनी के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को समीर नाम के लड़के ने अंजाम दिया, जो माया गैंग का लीडर है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले एक नोंकझोंक में गिल ने समीर को थप्पड़ मार दिया था। मंगलवार को माया गैंग के बदमाशों ने गिल को घेर लिया और फिर सीधे सर पे गोली मार दी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights