नोएडा में सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के बाथरूम में एक कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना अस्पताल में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।