सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह को एक मामले में लाईन हाजिर किया गया,वहीं एक चौकी प्रभारी अनील कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया।आपको बता दें,कस्बा गंगोह की रहने वाली एक महिला खुद की नाबालिग बेटी के साथ कुछ दबंगों द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्रता को लेकर सबसे पहले फरियाद लेकर कस्बा चौकी प्रभारी अनील कुमार के पास पहुंची,वहां पर उसकी सुनवाई ना होने पर वह थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के पास गयी,वहां से भी जब उसे न्याय नहीं मिला,तो वह सीधे एसएसपी दरबार जा पहुंची,जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा उक्त मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए,सबसे पहले कस्बा गंगोह चौकी प्रभारी अनील कुमार को सस्पेंड किया गया,उसके बाद गंगोह थाना प्रभारी जसवीर सिंह को लाईन हाजिर कर दिया।