सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन।डीएम ने कहा नो हेलमेट नो फ्यूल को प्रभावी तौर पर किया जाए क्रियान्वयन कार्यालयों में बिना हेलमेट के आने वालों को न दिया जाए प्रवेश ।स्कूलों में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक। सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हाईवे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर सघन कार्यवाही की जाये। नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान चलाकर प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन सहित सभी कार्यालयों में बिना हेलमेट के आने वालों को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने विद्यालयों के समीप सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक साइनेज एवं स्पीड टेबल संकेतक लगाने के दृष्टिगत नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित स्कूलों को चिन्हित कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाली एक्टिविटी कराएं। निर्देश दिए कि सड़क पर स्थित स्पीड ब्रेकरो के आगे पीछे इंडिकेटर्स लगाए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाने सम्बन्धी घटनाओं पर चिन्ता प्रकट करते हुए सघन चेकिंग एवं उल्लंघन करने वाले छात्र-छात्रा के अभिभावकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराये जाने के निर्देश दिये। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ओवर स्पीडिंग के कारण हुई घटना में दोषी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। जनपद के अधिक दुर्घटना वाले तीन मार्गों पर गति कैमरे लगाने के लिए एसपी यातायात, एआरटीओ और एक्सनईएन को संयुक्त रूप से मार्गो का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण आकर आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही।
मनीष बंसल ने एनएचएआई के अधिकारी को निर्देशित किया कि सरसावा जाने वाले सर्विस रोड पर हो रहे गड्ढों को दुरुस्त कराएं। और टोल / सड़क किनारे मानक के अनुसार एम्बुलेंस खड़ी करें और मूवमेंट करते रहें। एम्बुलेंस की स्थिति और मूवमेंट की जांच के लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ शुभम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, डीएफओ श्वेता सेन, एआरटीओ एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि धर्मेंद्र सिंह, श्री सुरेन्द्र चौहान सहित शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
