ये मूवी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई
लोग बड़ी ही बेसब्री से एक पारिवारिक फिल्म का इंतजार कर रहे थे। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर वनवास रिलीज होने के बाद से लोगों के दिल पर कोई खास जादू नहीं चला पाई है। फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की है लेकिन ये मूवी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और इसकी ओपनिंग काफी खराब रही है।
‘वनवास’ ने पहले दिन की इतनी कमाई
-फिल्म ‘वनवास’ को रिलीज के पहले दिन ‘मुफासा: द लायन किंग’ के साथ क्लैश करना पड़ा है। वहीं साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अभी भी ज्यादा स्क्रीनों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ऐसे में नाना पाटेकर की ‘वनवास’ रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई।
-इसी के साथ फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक साबित हुई है। वहीं अब ‘वनवास’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वनवास’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 60 लाख की कमाई की है।
-‘वनवास’ की ओपनिंग काफी धीमी रही है और ये रिलीज के पहले दिन एक करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म ने पहले दिन बहुत ही मुश्किल से लाखों में कलेक्शन किया है। फिल्म का पहले ही दिन बहुत बुरा हाल रहा है।
फिल्म वनवास की स्टारकास्ट
-लोगों की मानें तो ‘पुष्पा 2’ के आगे ‘वनवास’ का टिकना नामुमकिन है। वहीं क्रिसमस के दिन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ के आने से कंप्टीशन और ज्यादा बढ़ने वाला है।
-फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।