दिल्ली के नांगलोई में आज सुबह LPG सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर ढ़ह गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिवार के 8 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना नांगलोई रोड के कुंवर सिंह नगर की गली नंबर 10 के D ब्लॉक में हुई।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह तकरीबन सवा 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने DFS टीम कि मदद से 8 लोगों को रेस्क्यू किया और उन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की वजह अबतक सिलेंडर ब्लास्ट होने की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस टीम तैनात है। आग की घटना की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, कल देर रात में टैगोर गार्डन में बगल की बिल्डिंग में खुदाई की एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढ़ह गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। घटना टैगोर गार्डन मेट्रो पिलर नंबर 448 के सामने की है।