नशे में धुत महिला के हाईवोल्टेज ड्रामें का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब सूबे के छतरपुर से शराब के नशे में धुत एक और महिला का बीचे सड़क पर हंगामा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले ने इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है क्योंकि महिला शहर की प्रमुख सड़क पर स्थित छतरपुर कलेक्टर के बंगले के सामने तमाशा कर रही थी।
काले रंग की जींस और शर्ट पहनी महिला वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर गाली गलौज कर रही थी। हैरानी की बात ये है कि महिला नशे में इस कदर धुत थी कि उसे ये तक याद नहीं था कि, आखिरकार वो तमाशा कर कहां रही है। यही नहीं, उसे ये तक पता नहीं था कि उसे जाना कहां है।
सड़क पर महिला द्वारा किए गए हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना जैसे ही सिविल लाइन थाना पुलिस को लगी तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आने के बाद भी महिला का ड्रामा नहीं थमा। सड़क को लेकर भी महिला का रवैय्या कुछ ऐसा था मानों जैसे पूरी सड़क ही उसी की हो। काफी देर बाद थाना क्षेत्र की पुलिस के आग्रह के बाद भी जब महिला शांत नहीं हुई तो आखिरकार महिला थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। उन्होंने तमाशा कर रही महिला को पकड़कर जबरदस्ती टीआई की गाड़ी में बैठाया और मेडिकल परीक्षण के लिए सीधे जिला अस्पताल लाया गया। तब कहीं जाकर करीब 1 घंटे बाद सड़क पर जारी तमाशा थम सका।
थाना प्रभारी की गाड़ी में महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। इस दौरान महिला ने जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों और नर्सों की नाक में दम कर उन्हें खासा परेशान कर दिया। महिला अस्पताल में भी जितनी देर रुकी, वहां भी चिकित्सकों और महिला पुलिसकर्मियों को धमकियां और गालियां देते हुए बड़बड़ाती रही। महिला कौन थी कहां से आई थी, फिलहाल अबतक इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल, पुलिस महिला के परिजन से संपर्क जुटाने में लगी है।