सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि लोगों में नशा प्रवृत्ति की बढ़ती से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति हमें जागरूक करना होगा और जो लोग नशे का कारोबार करते है, उन्हें तत्काल पुलिस के हवाले कराना होगा।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ग्राम ताहरपुर स्थित एक मदरसे में नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक किये जाने के लिए नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से सचेत करते हुए कहा कि ग्राम में कहीं भी कोई भी नशे का कारोबार करता है, वह तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। जिस पर पुलिस के द्वारा तुरन्त कारवाई की जायेगी व नशा को कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को जिला कांग्रस कमेटी के जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, रेलवे यूनियन के लीडर एवं राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत अजय बिरला समेत अन्य अतिथियो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे काफी सख्या मे लोग मौजूद रहे।