सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों पर जिला आबकारी अधिकारी कुरुणेंद्र सिंह द्वारा लगातार राजस्व बढ़ोतरी को लेकर अग्रसर प्रयास किये जा रहे है ।सहारनपुर जनपद में शराब पीने वाले शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने अपनी आबकारी नीति में शराब पीने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है, मंगलवार 31 दिसंबर रात्रि को नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि 10 बजे की जगह 11 बजे एक घण्टा ज्यादा समय तक शराब दुकाने खुली रहेगी, जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है ,जिसमे कि पूर्व में क्रिसमस के उत्सव पर भी एक दिन पूर्व दिनांक 24/25 -12-2024 तथा नये वर्ष के आगमन के एक दिन पूर्व दिनांक 31-12-2024 को मदिरा की समस्त फुटकर दुकानों से बिकी का समय प्रातः 10.00 बजे की जगह रात्रि 11.00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया राजस्व बढोतरी को लेकर लगातार विभाग प्रयासरत है। अक्सर देखने मे आया है कि पर्व पर लोग देर रात्रि इधर-उधर से नकली शराब लेकर पीते हैं जिससे जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है। शराब का सेवन केवल सरकारी दुकान से ही खरीद कर करें। वही बताया कि रेस्टोरेंट व बैंकेट होल में शराब का सेवन कराने से पहले ओकेजनल बार का लाइसेंस ले ,ले अन्यथा होगी सख्त करवाई।