राजस्थान सरकार ने नए साल के मौके पर कई अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने 27 IAS, 45 IPS और 29 IFS अधिकारियों को प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है। यह प्रमोशन 1 जनवरी से लागू होगा। इस सूची में बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का नाम भी शामिल है।
टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोशन मिला है जबकि रिया डाबी को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन दिया गया है। दोनों बहनों को एक साथ प्रमोशन मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।
इस प्रमोशन लिस्ट में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और पीएचईडी के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को एसीएस के पद पर प्रमोशन मिला है। इसके अलावा सीएम के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग को भी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिला है और अब वे विशिष्ट सचिव बन गए हैं।
इन प्रमोशन से राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे में और मजबूती आएगी। जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें कई नामचीन अधिकारी शामिल हैं जिनमें टीना डाबी, रिया डाबी, मंजू राजपाल, देवाशीष पुष्टि, कुमारपाल गौतम, ओमप्रकाश कसेरा और सिद्धार्थ सिहाग जैसे लोग शामिल हैं। आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन में भी कई अहम नाम सामने आए हैं।
यह कदम प्रशासन में नयापन और प्रोत्साहन का संकेत है जिससे अधिकारियों को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।