बिहार के मुंगेर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से 14 साल की किशोरी की निर्मम हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगीर नयाटोला की है। मृतक बच्ची की पहचान मो. फखरुद्दीन की 13 वर्षीय पुत्री समीरा प्रवीण के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए हुए थे और 14 साल की किशोरी घर में अकेली थी। इसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब परिजन वापिस लौटे तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई थी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग आनन-फानन उसे मुंगेर सदर अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। बच्ची के शरीर के कई हिस्सों पर कुल्हाड़ी के प्रहार के निशान थे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।