दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ को आईएनएलडी अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मर्डर में शामिल दो शूटर्स को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell ) और हरियाणा एसटीएफ (Haryana STF) के संयुक्त ऑपरेशन में दोनों शूटर्स की गिरफ्तारियां हुई हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के अलावा नफे सिंह राठी हत्या में दो और शूटर्स शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शनिवार को इस मामले में अपनी पहली गिरफ्तारी दलीप सिंह के रूप में की थी।
25 फरवरी को बराही फाटक के पास आईएनएलडी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जब उन पर हमला हुआ उस वक्त वह फॉर्चुनर कार में सवार थे। गोलीबारी में उनके अलावा एक और शख्स की भी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक हमलावर सफेद आई-10 कार में पहुंचे थे। नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली थी।