इटली में बार बार सिख मर्यादा के भंग होने के कई उदाहरण मिल जाएंगे। यहां एक बार फिर सिख मर्यादा तार-तार होने का मामला सामने आया है। इटली के कुछ सिखों ने इंगलैंड से आए एक सिख परिवार का विवाह अधूरी सिख मर्यादा के अनुसार करवाया। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग ‘पोथी साहिब’ के साथ आनंद कारज करवाने की घटना सामने आ रही है।
उस आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को आनंद कारज के लिए मैरिज पैलेस या होटलों में नहीं ले जा सकता है। इससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी होती है। लेकिन दुर्भाग्य से आज भी इटली में सिख समाज के कुछ लोग इस हुक्मनामे को न मानते हुए सिख मर्यादा की धज्जियां उड़ा रहे हैं।इस मामले को लेकर मौजूदा ग्रंथी सिंह ने एक ऑडियो में इटली के प्रमुख संगठनों के नेताओं से माफी मांगकर भूल बख्शाने की कोशिश की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इटली में गुरबाणी के अपमान से सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।