मुजफ्फरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुशील मिश्रा ने बताया कि अगर कोई भी टेम्पों चालक बिना वर्दी के नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी नियमों का पालन करें।
शहर के टेम्पो स्टैंड पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुशील मिश्रा और यात्री कर अधिकारी इरशाद अली ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण सहारनपुर के सचिव ने टेम्पों चालक की वर्दी को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो/टेम्पो चालकों को वर्दी पहननी पड़ेगी। इसमें चालक की पेंट व शर्ट स्लेटी रंग की होगी। चालक के जूते काले और जैकेट नीले रंग की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी चालक अपनी कलर कोड वाली वर्दी पहनकर ही टेम्पो चलाएं। बिना वर्दी वाले ऑटो चालकों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कार्यालय में अपने वाहन को ट्रांसफर एवं फिटनेस संबंधित कार्य के लिए पहुंचने पर बिना वर्दी के काेई कार्य भी नहीं किया जाएगा।