मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार को कचहरी की सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी सिटी के नेतृत्व में की गई कचहरी सुरक्षा की जांच के दौरान मुख्य द्वार पर लगा रेड स्कैनर खराब मिला। जबकि कचहरी में विभिन्न स्थानों पर लगे 61 में से 40 सीसीटीवी कैमरे ही चलते हुए पाए गए। एसपी सिटी ने सारे मामले से जिला जज को अवगत कराने की बात कही है।
मुजफ्फरनगर के गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में हत्या के बाद से प्रदेशभर की कचहरी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 8 वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर आए माफिया डॉन विक्की त्यागी की कोर्ट परिसर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी कचहरी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। अधिवक्ताओं को आईकार्ड और वादकारियों को वकीलों का लिखा पत्र दिखाकर न्यायालय परिसर में प्रवेश किया जाता है। इससे पहले सभी को मुख्य द्वार पर लगे रेड स्कैनर और मेटल डिटेकटर के नीचे से गुजारा जाता है।
कचहरी सुरक्षा की समीक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी गई है। मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार पर लगा रेड स्कैनर खराब चल रहा है। जिसके बारे में जिला जज को अवगत कराया गया है। कचहरी परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे 21 सीसीटीवी कैमरे भी कार्य नहीं कर रहे। मंगलवार को पुलिस ने कचहरी आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए सामान आदि भी चेक किया।