सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने पांवधोई नदी में कूड़ डालने वाले सीएलसी से लिये गए एक सफाई कर्मचारी को निगम के सेवा कार्य से हटा दिया है। नगरायुक्त ने चेतावनी दी है कि जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी/अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। वार्ड 35 में धोबीघाट पर रविवार को सड़क पर सफाई के बाद सड़क किनारे एकत्रित किये गए कचरे को उठाने के लिए वहां पहुंचे सफाई कर्मचारी ने कचरा उठाकर रेहडे़ में डालने के बजाए उसे उठाकर सीधे पांवधोई नदी में डाल दिया। अक्षय नामक इस सफाई कर्मचारी की इस करतूत को वहां से गुजर रहे एक जागरुक नागरिक द्वारा मोबाइल में कैद कर लिया गया। उक्त व्यक्ति ने यह वीडियो नगरायुक्त को भेजकर कार्रवाई की मांग की। नगरायुक्त ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेेते हुए सीएलसी से लिए गए उक्त कर्मचारी को तत्काल निगम सेवा से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नगरायुक्त ने कहा कि जल स्त्रोतों को साफ रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही नदी की सफाई के लिए बड़ा अभियान चलाया जायेगा।