एक किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी अपने साथ घर में रखी नकदी और जेवर पर भी हाथ साफ कर गई। किशोरी की मां ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि छह दिन पूर्व उसकी 16 वर्षीय बेटी को अलीगंज के गांव सूदनपुर धनेती निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। उसकी बेटी अपने साथ 30 हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवर अपने साथ ले गई है। उसने रामनगर पुलिस चौकी में शिकायत दी। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने शिकायत देकर बेटी की बरामदगी कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नवाबगंज: दूसरे समुदाय के एक युवक ने कॉलेज जा रही विधि की छात्रा को रास्ते में रोककर तमंचे के बल पर दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
छात्रा के गांव से रेलवे स्टेशन एक किमी दूर है और वह पैदल ही ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाती है। उसका आरोप है कि गांव का ही आमिर उसे देखकर फब्तियां कसता था जिस पर उसने उसे टोंक कर डाटा भी था लेकिन वह नहीं माना। सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग जब वह रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक से आए आमिर ने उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उस पर तमंचा तानकर उससे दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उसके शोर मचाने पर राहगीरों को आता देख वह धमकी देता हुआ भाग गया।