आगामी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे झूठ बोलने और धोखा देने की बुरी आदतें छोड़ने को कहा। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि हम सभी बचपन से ही नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़कर कुछ अच्छा और नया करने का संकल्प लेते हैं। आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन सभी दिल्लीवासियों को आशा है कि आप झूठ बोलने और धोखा देने की बुरी आदतों को त्यागकर अपने अंदर सार्थक बदलाव लाएंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल से दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगने की मांग करते हुए पांच संकल्प लेने को कहा। भाजपा नेता ने केजरीवाल से झूठे वादे करना बंद करने और महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों की भावनाओं के साथ खेलना बंद करने को भी कहा। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि मुझे विश्वास है कि आप फिर कभी अपने बच्चों से झूठी कसम नहीं खाएँगे। मां यमुना की सफाई को लेकर दिये गये झूठे आश्वासनों और भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे। आप राष्ट्रविरोधी ताकतों से चंदा नहीं लेने या राजनीतिक लाभ के लिए चंदा नहीं लेने की प्रतिज्ञा करेंगे।
सचदेवा ने आगे सुझाव दिया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री खुद में सुधार करके झूठ और धोखे से दूर रहें। यह तब आया है जब केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा था, जिसमें भाजपा के कार्यों से संबंधित कई सवाल उठाए गए थे, जिसमें यह भी शामिल था कि क्या आरएसएस को लगता है कि सत्तारूढ़ दल लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। पत्र में, केजरीवाल ने भाजपा के आचरण और लोकतंत्र पर इसके प्रभाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा।