उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘‘धर्म का धंधा” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीनकर उन्हें प्रताड़ित करने” की तैयारी जारी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता पांडेय ने दावा किया कि 51 शक्तिपीठों में शामिल देवीपाटन धाम में दर्शन करने के लिए शुल्क लेने का कानून बनाकर पारित कर दिया गया जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। पांडेय रविवार की देर शाम पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बलरामपुर पहुंचे थे।

माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि ‘‘धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीन कर उन्हें प्रताड़ित करने” की तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि अब देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए टिकट लेना पड़ेगा, जिसके लिए कानून पारित कर दिया गया है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज अयोध्या को बेचा जा रहा है। वहां के गरीबों से जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई और वहां बड़े-बड़े होटल बनाकर वसूली की जा रही है।” पांडेय ने कहा, ‘‘आज दक्षिण भारत में भाजपा नहीं है, इसलिए वहां से लोगों को लाकर दर्शन कराए जा रहे हैं ताकि राजनीतिक और आर्थिक लाभ लिया जा सके।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे को श्रावस्ती से लोकसभा का टिकट दिया लेकिन श्रावस्ती के साथ-साथ अयोध्या की जनता ने भी भाजपा को बाहर कर दिया।

पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने पर भाजपा द्वारा व्यंग्य कसे जाने को लेकर कहा, ‘‘भाजपा चाहे जो भी कहे, सपा मुखिया हमेशा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, दबे कुचले लोगों के लिए दिल से चिंतित रहते हैं और वह जब तक उन्हें उत्थान के पथ पर नहीं ले आते, तब तक चिंता बनी रहेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा नहीं लड़ रही बल्कि यह उपचुनाव सभी अधिकारी मिलकर लड़ रहे हैं। पांडेय ने कहा, ‘‘…भाजपा इस बार भी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन इस बार मिल्कीपुर की जनता वहां मजबूती के साथ खड़ी है। वहां भाजपा का यह दांव चलने वाला नहीं है।” उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन की बात को दोहराते हुए कहा कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन भाजपा के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है और सपा दिल्ली में ‘आप’ का समर्थन इसलिए कर रही है क्योंकि वहां ‘आप’ भाजपा को हराएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights