नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वह शिकोहाबाद में रहता है। दीपावली को लेकर गोदाम में इन दिनों स्टाक किया जा रहा है। सोमवार रात 10 बजे करीब अचानक से गोदाम में ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान गिरते चले गए। ब्लास्ट में मीरा देवी (52) पत्नी महेश पाल, पंकज (24), अमन (26) और इच्छा (3)की भी मौत हो गई। देर रात 1 बजे कालू (डेढ़ साल) की भी मौत हो गई। वो इच्छा का भाई था।
आसपास के मकानों की छतों पर सो रहे लोगों के ऊपर गिट्टियां और ईंटें गिरीं, जिससे उनको चोटें आई हैं। लोगों का कहना है कि तेज धमाके के बीच धूल का गुबार उठा और एक साथ आसपास के मकानों को गिरते हुए देखा। धूल का गुबार और पटाखों के धुंआ के छंटने के बाद लोगों को पता चला कि पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान जमीन पर आ गए हैं।
डीएम, एसएसपी ने ली जानकारी डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे। राहत कार्य को लेकर उन्होंने जेसीबी को इस तरह से चलाने को कहा कि कोई परिवार का सदस्य दबा हो तो उसको सुरक्षित निकाला जा सके। देर रात आईजी दीपक कुमार भी पहुंचे।
नौशहरा में पड़ोसी संजना पुत्री राकेश पूड़ी बना रही थी। उसका भाई दीपक, विशु, पिता राकेश नौशहरा में ही रहते हैं। उनका शादी समारोहों के लिए बेड बनाने का गोदाम है।
धर्मेंद्र और गौरव दो भाई एक ही मकान में रहते थे। धर्मेंद्र के मामा की मौत हो गई थी इसलिए वह कठफोरी गया था। गौरव, उसकी पत्नी अंगूरी गणेश पंडाल में थे। इसलिए दोनों बच गए पर इनके दोनों बच्चे इच्छा और डेढ़ साल का कालू घर पर सो रहे थे जिनकी मौत हो गई।