त्योहारों के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। सीएम के निर्देश मुताबिक धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश में बिजली कटौती नहीं होगी। सीएम ने 24 घंटे बिजली देने का आदेश दिया और पावर कारपोरेशन मुख्यालय को बिजली कटौती करने से मना किया है।
बता दें कि अब त्योहारों का सीजन चल रहा है। लोग सभी त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाते है। अब 10 नवंबर को धनतेरस और 12 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर सीएम योगी प्रदेशवासियों को सौगात देने जा रही है। सीएम ने निर्देश दिया कि इन दिनों के बीच 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग की जाएगी। जिसके लिए पावर कारपोरेशन मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम के आदेश का पालन करते हुए पावर कारपोरेशन के सभी वरिष्ठ अधिकारी बिजली आपूर्ति लगातार सुचारू रूप से बनी रहे उसके लिए लगातार मानिटरिंग करेंगे। इस संबंध में अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी करते हुए डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं के साथ ही विद्युत निगम के अधिकारियों को कहा है कि धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच राज्य में बिजली की कटौती नहीं की जाएगी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां प्रत्याशियों के जिताने के अपने एड़ी चोटी एक कर रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे है। शाजापुर के शुजालपुर में आयोजित जनसभा को योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा- “कांग्रेस का नाम ही समस्या है” कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद की समस्या दी। भ्रष्टाचार के कारण देश की छवि को धूमिल किया। जब आने वाली पीढ़ी कांग्रेस का इतिहास पढ़ेगी तो तब कांग्रेस को वोट देने की बात तो दूर वे कांग्रेस को छूने के लिए भी नहीं तैयार होगी।