बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी। पहले फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई। लेकिन फिल्म रिलीज हुई जिसके बाद इसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी रही।
इस बीच ‘द केरल स्टोरी’ के प्रमोशन को होल्ड पर डाल दिया गया है। योजना यह है कि सुदीप्तो सेन एक बार ठीक हो जाए, फिर दोबारा से फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि खबरें हैं कि वह इस फिल्म का प्रचार 10 शहरों में करने वाले हैं।
गौरतलब है कि ‘द केरल स्टोरी’ ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर करती है। जिसे लेकर ही बंगाल, तमिलनाडु और केरल में काफी बवाल मचा हुआ है।