राजस्थान के दौसा में स्थित बांदीपुर ढाई साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई है। महज ढाई साल की बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। यहां प्रशासन तीन जेसीबी मशीनों के जरिए बोरवेल के पास खुदाई करवा रहा है। पुलिस उपरनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में ढाई साल की नीरू गुर्जर बोरवेल में गर गई है। इस बोरवेल की गहराई 20 फुट है।
मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। बचाव अभियान के तहत फंसी बच्ची को बचाने के लिए सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है। मौके पर तीन जेसीबी ने बोरवेल के पास लगभग 15 फ़ीट की दूरी पर खुदाई शुरू कर दी।
बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। बुधवार रात तकरीबन 8 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का पता लगाने के लिए कैमरे का इस्तेमाल किया गया। कैमरे में जब लड़की हिलती हुई दिखी तो लोगों को राहत मिली।
बोरवेल लड़की के पिता राहुल गुर्जर के खेत पर स्थित था, जिसका उपयोग बाजरा उगाने के लिए किया जाता था, बारिश के कारण बने गड्ढे के कारण यह एक खतरनाक स्थान बन गया था। बुधवार शाम 5 बजे के आसपास नीरू तीन-चार बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान गलती से वह गड्ढे में गिर गई।