हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले हैं। सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 18100 के अंक के लेवल के नीचे खुला है।
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स कि लिस्ट में एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्रा सीमेंट, अदानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा कंज्यूम, डिविस लैब, कोल इंडिया, नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, मारुति, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हिंडाल्को, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज-ऑटो, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, एलटी, यूपीएल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ, रिलायंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, इंफी, टेक है।
वहीं बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 61,274.96 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 90 अंकों की गिरावट के साथ 18100 के लेवल के नीचे खुला। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2,179 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1314 शेयरों में बिकवाली दिख रही है और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है।