राजधानी दिल्ली में गुरुवार 13 जुलाई की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शिवरात्रि पर भगवान शिव को चढ़ाने के लिए गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल शिवभक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह हादसा सिरसपुर जीटी रोड पर हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय एक ट्रक में करीब 25 कांवड़िए सवार थे।

पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलीपुर थाना पुलिस को देर रात करीब पौने एक बजे एक सूचना मिली कि सिरसपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक नांगलोई के पास से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। तभी दिल्ली की ओर जा रहे एक बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर को पार कर करनाल जीटी रोड पर विपरीत दिशा में आ रहे कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में करीब 15 लोगों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया है। वहीं, चार कांवडियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। साथ ही, पांच अन्य घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- ‘कृपया अपने-अपने घर खाली कर दें’, यमुना में बढ़ा जल स्तर तो CM केजरीवाल ने जनता से की ये अपीलये भी पढ़ें:- ‘कृपया अपने-अपने घर खाली कर दें’, यमुना में बढ़ा जल स्तर तो CM केजरीवाल ने जनता से की ये अपील

पुलिस ने बताया कि ट्रक में 20 से 25 लोग कांवड़ लेने जा रहे थे, जिसमें से 15 लोग घायल हो गए,जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है। अलीपुर थाना पुलिस ने 279/304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights