गोरखपुर के चिलुआताल में नहाने गए तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो दोस्तों को बाहर निकाल लिया लेकिन एक दोस्त की डूबने से मौत हो गयी।
कोतवाली इलाके के इस्माइलपुर निवासी निखिल अपनी चिलुआताल में रहने वाली बहन के घर शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों बादल और आशीष पाल के साथ घूमने गया था।
शनिवार को सुबह बहन के घर के बगल में स्थित तालाब में तीनों नहाने गए। इस दौरान मियां बाजार निवासी आशीष पाल की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और युवक के परिजनों को फोन कर बुलाया।
परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। बहन रो-रो कर खुद को कोस रही है। वह कह रही है कि मैंने इन्हें जाने से रोक क्यों नहीं लिया। आज इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती है। घरवालों को क्या जवाब दूं। मां-पिता इन्हें कैसे समझाऊं। भाई को लेकर सबने बहुत सपना देखा था। सारे सपने खत्म हो गये।
आशीष पाल के पिता ने बताया कि मैंने आशीष को जाने से मना किया था लेकिन उसने एक न सुनी। आज मेरी बात मान लेता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। मेरा सब कुछ खत्म हो गया। भगवान ने सब कुछ ले लिया। मेरे कलेजे का टुकड़ा था वो। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अन्य का अस्पताल में इलाज चल रह है।