दृदैनिक मुदगल टाइम्स मे समाचार प्रकाशित होने पर कार्यवाही शुरू, व्यापारियों ने मुदगल टाइम्स का किया धन्यवाद
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका द्वारा शहर को इंदौर जैसी सुविधाएं उेने का दावा तो किया गया मगर वह दावा कागजों में ही सिमट कर रह गया था, मगर झांसी रानी व्यापार संगठन द्वारा पालिका के विरूध छह सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए शहर में पालिका द्वारा बनवाये गये शौचालयों की साफ सफाई कराने के लिए मांग की गई। यह समाचार दैनिक मुदगल टाइम्स समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से प्रसारित किया गया। समाचार प्रकाशित होने के बाद ही जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों द्वारा की गई मांगों के समाधान करवाये जाने के निर्देश दे दिये गये। व्यापारियों द्वारा दैनिक मुदगल टाइम्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।