सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज
मांझे की बिक्री करने वाला एक दुकानदार गिरफ्तार ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे की बिक्री की रोकथाम व प्रतिबन्धित मांझे के कारोबार में लिप्त दुकानदार/अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “अभियान” के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में विवाह को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चैंकिंग अभियान के तहत प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री करने वाला एक दुकानदार/अभियुक्त चिराग शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम दतौरी राघड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को ग्राम दतौली राघड से प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की मांझे/पतंग की दुकान से प्रतिबन्धित मांझे की 10 बड़ी चरखी व मांझे की 12 छोटी चरखी (कुल 5 किलो 750 ग्राम) बरामद। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 10/25 धारा 223/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि० के अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार दुकानदार/अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
2.है0का0 कपिल कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
3.का0 अनिरुध्द खोखर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।